हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक का आरोप: बिझड़ी में शराब पीकर की गई मतगणना, वोटों का बंडल छिपाने की हुई कोशिश

विकासखंड बिझडी में वोट काउंटिंग को लेकर खासा विवाद हुआ है, जिसमें बिझड़ी वार्ड के रिजल्ट को घंटो लटकाने के आरोप लगे हैं. विधायक इंद्रदत लखनपाल ने कहा कि बिझड़ी मतगणा केंद्र में विजयी हुए उमीदवार के वोटों का एक बन्डल तक छुपा दिया गया था. बेखौफ कुछ कर्मचारी शराब पीकर वोटों की गिनती कर रहे है. इस विवाद पर एसडीम ओ पी शर्मा ने कहा है कि इस मामले में छानबीन कि जाएगी.

हमीरपुर के बिझड़ी मतदान केंद्र में शराब पीकर मतगणना के लगे आरोप
फोटो

By

Published : Jan 23, 2021, 7:57 AM IST

हमीरपुर: विकासखंड बिझडी में वोट काउंटिंग को लेकर खासा विवाद हुआ है, जिसमें बिझड़ी वार्ड के रिजल्ट को घंटो लटकाने के आरोप लगे हैं. विधायक इंद्रदत लखनपाल ने सीधे तौर पर गंभीर आरोप लगाया है कि किसी व्यक्ति के इशारे पर बिझड़ी वार्ड के चुनाव को प्रभावित करने की साजिश की गई है.

कर्मचारी शराब पीकर कर रहे वोटों की गिनती

इंद्रदत लखनपाल ने कहा कि विजयी हुए उमीदवार के वोटों का एक बन्डल तक छुपा दिया गया था. बेखौफ कुछ कर्मचारी शराब पीकर वोटों की गिनती कर रहे थे. मतगणना केंद्र को शराब का अहाता बनाकर रख दिया है.

इस गंभीर मामले की जानकारी स्वयं इंद्रदत लखनपाल ने डीसी हमीरपुर को दी और अपील की है कि डीसी तुरन्त मतगणना केंद्र आकर शराबी कर्मचारियों को सस्पेंड करें. विधायक ने कहा कि व्यक्ति विशेष के इशारे पर विशेष उमीदवार को जिताने के लिए यह कारनामा किया गया है.

ये भी पढ़ें: मंडी: 21 वर्षीय विजय कुमार ने जीता जिला परिषद का चुनाव

वोट बन्डल हुआ गुम

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में बेखौफ कर्मचारियों ने शराब कैसे पी, क्यूं पी, किसने पिलाई. मतगणना में यह एक बड़ा सवाल है. कभी 1 वोट को लेकर उम्मीदवार की जीत बताई गई तो कभी 2 वोट को लेकर उम्मीदवार की जीत बताई गई और अंत में कहा गया कि बंडल ही कहीं गुम हो गया था.

जीती प्रत्याशी अनीता ने लगाया आरोप मतगणना केंद्र में हुई साजिश

इधर जीती प्रत्याशी अनीता के मुताबिक यह बंडल उन्हें हराने के लिए जानबूझ कर साजिश कर्ताओं ने छुपाया था. सवाल यह उठता है कि जब काउंटिंग स्टाफ को बाहर जाना मना था तो मतगणना केंद्र में शराब कैसे पहुंची. उधर प्रशासनिक अधिकारियों ने इन विवादों को सिरे से नकार दिया है.

विवाद में एक फील्ड कानूनगो पर भी शराब पीकर मतगणना के आरोप लगे हैं. इंद्र दत लखनपाल ने यह आरोप भी ऑन कैमरा में फुटेज है कि मतगणना सेंटर के मुखिया का चालक सरकारी गाड़ी में मतगणना में लगे हुए कर्मचारियों को बाहर लेकर जाता रहा, जिसमे वह शराब पीकर वापिस लौटते रहे. इस विवाद पर एसडीम ओपी शर्मा ने कहा है कि इस मामले में छानबीन कि जाएगी.

भाजपा का दावाः तीसरे चरण में पार्टी समर्थित 70 फीसदी प्रत्याशी जीते चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details