हमीरपुर: जिला हमीरपुर के समीरपुर के साथ लगते टिक्करी गांव के अजय सिंह ने सेना की एएमसी कॉर्प्स में लेफ्टिनेंट पद हासिल कर गांव व जिला का नाम रोशन किया है.
समीरपुर के अजय सेना की AMC कॉर्प्स में बने लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी का माहौल
जिला हमीरपुर के समीरपुर के साथ लगते टिक्करी गांव के अजय सिंह ने सेना की एएमसी कॉर्प्स में लेफ्टिनेंट पद हासिल किया है. लखनऊ में हुए समारोह में उन्हें लेफ्टिनेंट के पद से नवाजा गया.
Ajay singh became lieutenant in army
लखनऊ में हुए समारोह में उन्हें लेफ्टिनेंट के पद से नवाजा गया. अजय सिंह के पिता प्रेम सिंह भी सेना में सूबेदार मेजर के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. उनकी माता गृहणी हैं.
अजय सिंह की मैट्रिक तक की प्रांरभिक शिक्षा डीएवी गरयोह से हुई थी. इसके बाद जमा दो उन्होंने ब्लू स्टार स्कूल हमीरपुर से की. वर्ष 2010 में अजय सिंह की शादी मंजीत कुमारी से हुई थी. अजय सिंह के दो बेटे भी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.