हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल लेवल पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हिमाचल की बेटी, अब कोलकाता में दिखा रही दमखम

करहा की रहने वाली आईना वशिष्ठ राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर आईना का चयन नेशनल के लिए हुआ है. 2017 में महज 14 साल की उम्र में अंडर 15 में विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों को हराकर नेशनल में जगह बनाई थी.

नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई आईना

By

Published : Feb 13, 2019, 3:42 PM IST

हमीरपुर:जिले के भोरंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत करहा की रहने वाली आईना वशिष्ठ राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. आईना कोलकाता में चल रही राष्ट्रीय नेशनल सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में हिमाचल की ओर से हिस्सा ले रही है.

नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई आईना

आपको बता दें कि आईना महज 15 साल की हैं और वे अपने से बड़ी उम्र के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों को इस खेल में चुनौती दे रही हैं. वर्ष 2017 में महज 14 साल की उम्र में इस छात्रा ने अंडर 15 में विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों को हराते हुए नेशनल में जगह बनाई थी.
स्टेट ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर आईना का चयन नेशनल के लिए हुआ है. यह ट्रायल घुमारवीं में आयोजित हुआ था. इसके बाद आईना अहमदाबाद में नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई और वहां पर बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर आईना का चयन सीनियर नेशनल के लिए हुआ था.
कम उम्र के बावजूद भी आईना अपनी काबिलियत की बदौलत बड़े उम्र के खिलाड़ियों नेशनल प्रतियोगिता में चुनौती दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details