हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एडवोकेट रोहित शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को दी एंबुलेंस, कोरोना रोगियों के लिए निशुल्क होगी सेवा - CMO Hamirpur

समाजसेवी एडवोकट रोहित शर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के माध्यम से सीएमओ हमीरपुर को कोरोना मरीजों की सेवा के लिए एक एंबुलेंस डोनेट की है. इससे स्वास्थ्य विभाग को कार्य करने में सहूलियत मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर महामारी के दौर में मरीजों को भी राहत मिलेगी.

Photo
फोटो

By

Published : May 21, 2021, 7:02 PM IST

हमीरपुर:पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर समाजसेवी एडवोकट रोहित शर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के माध्यम से सीएमओ हमीरपुर को कोरोना मरीजों की सेवा के लिए एक एंबुलेंस डोनेट की है. इससे स्वास्थ्य विभाग को कार्य करने में सहूलियत मिलेगी, तो वहीं दूसरी ओर महामारी के दौर में मरीजों को भी राहत मिलेगी.

कोरोना संक्रमितों को मिलेगी निशुल्क सेवा

एडवोकेट रोहित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एक एंबुलेंस कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवा के लिए सीएमओ हमीरपुर को भेंट की है. यह एंबुलेंस कोरोना संक्रमित रोगियों को घर से कोविड केयर सेंटर लेकर जाने और लाने का काम करेगी. यह सुविधा सभी कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए निशुल्क रहेगी.

वीडियो.

सामजसेवी कार्यों में सक्रिय रहते हैं एडवोकेट रोहित शर्मा

बता दें कि समाजसेवी एडवोकट रोहित शर्मा काफी लंबे समय से समाज सेवा के कार्यो के साथ जुड़े हुए हैं. इससे पहले उन्होंने गत दिवस ही मीडिया कर्मियों को कोरोना काल में कोरोना से जुड़ी हुई और सरकार की योजनाओ की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा किट भेंट की थी. इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रही आशा वर्कर्स को भी सम्मानित किया था.

ये भी पढ़ें:शिमलाः कोरोना संक्रमितों को श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा निशुल्क उपलब्ध करवा रहा ऑक्सीजन सिलेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details