हमीरपुर:पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर समाजसेवी एडवोकट रोहित शर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के माध्यम से सीएमओ हमीरपुर को कोरोना मरीजों की सेवा के लिए एक एंबुलेंस डोनेट की है. इससे स्वास्थ्य विभाग को कार्य करने में सहूलियत मिलेगी, तो वहीं दूसरी ओर महामारी के दौर में मरीजों को भी राहत मिलेगी.
कोरोना संक्रमितों को मिलेगी निशुल्क सेवा
एडवोकेट रोहित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एक एंबुलेंस कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवा के लिए सीएमओ हमीरपुर को भेंट की है. यह एंबुलेंस कोरोना संक्रमित रोगियों को घर से कोविड केयर सेंटर लेकर जाने और लाने का काम करेगी. यह सुविधा सभी कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए निशुल्क रहेगी.