हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी, दो बड़े बदलाव - एनआईटी हमीरपुर की न्यूज

एनआईटी के नोडल ऑफिसर सेल का कामकाज देख रहे डॉ. सिद्धार्थ से इस पद की जिम्मेदारी छीन ली है और अब उनके स्थान पर डॉ. विजय शंकर डोगरा को नोडल ऑफिसर लीगल सेल का कार्यभार सौंपा गया है.

NIT Hamirpur, NIT हमीरपुर
फोटो.

By

Published : Jul 21, 2020, 9:37 AM IST

हमीरपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में बड़े फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है. संस्थान में रजिस्ट्रार व डीन के हटाने के बाद सोमवार को बड़ा बदलाव किया गया है.

एनआईटी के नोडल ऑफिसर सेल का कामकाज देख रहे डॉ. सिद्धार्थ से इस पद की जिम्मेदारी छीन ली है और अब उनके स्थान पर डॉ. विजय शंकर डोगरा को नोडल ऑफिसर लीगल सेल का कार्यभार सौंपा गया है.

यही नहीं, एनआईटी कैंपस की पूरी सुरक्षा का जिम्मा देख रहे डॉ. सिद्धार्थ को इस पद से मुक्त कर दिया गया है. उनके स्थान पर डॉ. प्रदीप कुमार को सौंपा गया है. बता दें कि एनआईटी की सुरक्षा करने वाले कर्मचारियों की संख्या 100 से ऊपर हैं और सुरक्षा के नाते यह प्रभार काफी बड़ा माना जाता है.

एनआईटी के रजिस्ट्रार योगेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को दो अहम पदों से नोडल ऑफिसर व सिक्योरिटी इंचार्ज को बदलकर उनके स्थान पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. एनआईटी में हर कार्य को जिम्मेदारी से करने को लेकर नई टीम का गठन किया जा रहा है, ताकि संस्थान हित में बेहतर कार्य किया जा सके.

आपको बता दें कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के कई बड़े बदलाव इस राष्ट्रीय स्तर के संस्थान में देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 10वीं मौत, सरकाघाट की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details