हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीद स्मारक की सुध लेना भूला प्रशासन, करगिल विजय दिवस पर भी पसरा रहा सन्नाटा - नगर परिषद हमीरपुर

हमीरपुर में बना शहीद स्मारक अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. 2013 में बनकर तैयार हुए इस शहीदी स्मारक की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है. वहीं, करगिल विजय दिवस पर भी यहां पर किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता.

Administration forgot to take care of martyr memorial in hamirpur
वीडियो रिपोर्ट.

By

Published : Jul 26, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 11:56 PM IST

हमीरपुर: जिला में शहीद स्मारक के हालात दयनीय है. नगर परिषद हमीरपुर के पक्का भरो के पास साल 2013 में बनकर तैयार हुए शहीदी स्मारक करगिल विजय दिवस पर सूना दिखाई दिया. यहां पर कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों ने कई फीट तक उगी झाड़ियों को कटवाया था. जिससे जाहिर होता है कि इस स्मारक स्थल के रख-रखाव के लिए स्थानीय प्रशासन लापरवाई बरत रहा है.

बताया जा रहा है कि मोहल्ले तक का जाने वाला आम रास्ता शहीदी स्मारक से होकर ही गुजरता है, ऐसे में यहां पर झाड़ियों को काटा गया, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन और सरकार को इस बदहाली की खबर है. वहीं, करगिल विजय दिवस पर भी प्रशासन शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का समय नहीं निकाल पाया.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि इस शहीदी स्मारक में किसी भी शहीद की प्रतिमा नहीं है. साल 2012 में शहीद स्मारक का शिलान्यास हुआ और 2013 में इसका उद्घाटन कर दिया गया, लेकिन यह किसी प्लॉट से अधिक नहीं है. शहीद स्मारक में खानापूर्ति के नाम पर बस चारदीवारी लगाई गई है.

शहीद स्मारक को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि दो-तीन दिन पहले ही यहां पर झाड़ियां काटी गई हैं. वहीं, प्रशासन की तरफ से यहां पर सफाई व्यवस्था का भी कोई ध्यान नहीं रखा जाता.

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है कि करगिल विजय दिवस पर इस तरह से शहीदी स्मारक पर बदहाली देखी गई हो, हर साल प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां पर विजय दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं किया जाता. वहीं, शहीदी स्मारक की चारदीवारी पर लगी ग्रिल भी टूट चुकी है.

ये भी पढ़ें:शहीद स्मारक धर्मशाला में कारगिल में शहीद हुए वीरों को लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Last Updated : Jul 26, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details