हमीरपुर: कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाने के लिए हमीरपुर जिला पुलिस को आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए हमीरपुर पुलिस को बटालियन से 70 जवान और होम गार्ड से 50 जवान भेजे गए हैं. अतिरिक्त फोर्स मिलने से हमीरपुर पुलिस को जवानों की कमी नहीं खलेगी.
अतिरिक्त जवान मिलने से पुलिस को गश्त करने और नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने में आसानी होगी. सभी जवानों को जिला के 5 पुलिस थानों में अनुपात के हिसाब से तैनात कर दिया गया है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हमीरपुर के विभिन्न थानों के लिए बटालियन से 70 और होम गार्ड से 50 जवान मिले हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्राों में भी गश्त के लिए मदद मिलेगी.
पुलिस कर्मचारियों पर काम का बोझ होगा कम
एसपी हमीरपुर ने कहा कि इस समय मेडिकल इमरजेंसी है. लोगों को भी हालातों को समझने के साथ-साथ अपना सहयोग देना पडेगा. गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए इससे पहले जिला पुलिस की तरफ से थाना स्तर पर टीमें भी गठित की गई थी. वहीं, अतिरिक्त जवान मिलने से पुलिस कर्मचारियों पर अब काम का दबाव भी कुछ हद तक कम होगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की गश्त होगी मजबूत
हालांकि कोरोना महामारी के दौर में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मियों पर पिछले एक डेढ़ साल से काम का अधिक बोझ है, लेकिन हमीरपुर पुलिस को अतिरिक्त जवान मिलने से सुरक्षा व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की गश्त और मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें-बहुचर्चित मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामला, CID के रडार पर कई एजेंट