हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर विभाग ने बस अड्डा हमीरपुर में कसा शिकंजा, 15 खोखाधारकों व दुकानदारों का सामान जब्त - Action against illegal possession holders

बस अड्डा हमीरपुर के आसपास जिला प्रशासन ने सड़क पर दुकानदारों के किए हुए अवैध कब्जे के खिलाफ की कार्रवाई. इस कारर्वाई के दौरान 15 दुकानदारों का सामान भी हुआ जब्त.

Action against illegal possession holders
अतिक्रमण पर विभाग ने बस अड्डा हमीरपुर में कसा शिकंजा

By

Published : Dec 7, 2019, 6:09 PM IST

हमीरपुरः बस अड्डा हमीरपुर के बाहर स्थित खोखाधारकों द्वारा सड़क और नालियों पर किए गए अतिक्रमण पर शनिवार को विभागीय कार्रवाई की गई. इस कारर्वाई के दौरान 15 दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है. दोपहर बाद शुरू हुई कार्रवाई से खोखाधारकों में हडक़ंप मच गया.

जानकारी के अनुसार तहसीलदार हमीरपुर राजीव ठाकुर और ईओ केएल ठाकुर की अध्यक्षता में यह कार्रवाई की गई है. विभाग की कार्रवाई देखकर खोखाधारक व दुकानदार अपने सामान को अंदर समेटते नजर आए. हालांकि नगर परिषद हमीरपुर की टीम के पास जो भी सामान हाथ आया उस सामान को जब्त कर लिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

तहसीलदार हमीरपुर राजीव ठाकुर ने कहा कि अवैध कब्जों की वजह से ट्रैफिक जाम लगता है. ट्रैफिक जाम से जुड़ी शिकायतें प्रशासन को मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

खोखा यूनियन बस स्टैंड हमीरपुर के प्रधान किशोर चंद ने कहा कि अवैध कब्जों पर प्रशासन ने सही कार्रवाई की है. यहां पर किए गए अवैध कब्जों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या आती थी. विभाग की टीम ने बाल स्कूल मैदान को जाने वाली सडक से लेकर सेंट्रल बैंक के फुटपाथ तक सडक के दोनों तरफ यह कार्रवाई की है. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है.

यही नहीं बस स्टैंड के ऑउट गेट के साथ ही कुछ एक प्रवासियों ने अवैध तरीके से फुटपाथ पर कब्जा कर सामान सजाने वाले लोगों पर भी भगा दिया गया. बता दें कि जहां एक तरफ राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे, वहीं विभाग ने कार्यवाही करते हुए सभी को हैरान कर दिया. हालांकि विभाग की कार्यवाही से लोग भी काफी खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details