हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई, छात्रा के साथ मारपीट करने वाली शिक्षिका बर्खास्त - हमीरपुर

हमीरपुर में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ बेरहमी से पिटाई करने के मामले में आरोपी टीचर को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. पुलिस ने भी एससीए एसटी एक्ट के तहत केस रजिस्टर किया था. इस मामले में एएसपी रैंक के अधिकारी को जांच के लिए लगाया गया है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

By

Published : Aug 28, 2019, 9:28 PM IST

हमीरपुर: जिला के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोपों में घिरी स्कूल की शिक्षिका को शिक्षा विभाग की ओर से सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिया गया है.


गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शिक्षिका ने छात्रा के साथ किए गए इस बर्ताव के खिलाफ पिछले रविवार को छात्रा के परिजनों और डॉ. अंबेडकर महासभा के पदाधिकारियों ने हमीरपुर थाने में शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसमें पुलिस ने एससीए एसटी एक्ट के तहत केस रजिस्टर किया था. इस मामले में एएसपी रैंक के अधिकारी को जांच के लिए लगाया गया था.


वहीं, शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर भी मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच में शिकायतें सही पाई जाने के बाद शिक्षिका के खिलाफ तुरंत कार्रवाई को अमल में लाया गया है. प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक बीके नड्डा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षिका को दोषी पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details