हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः ABVP ने मेडिकल कॉलेज में लगाया रक्तदान शिविर, 26 कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट - रक्तदान शिविर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के नगर सहमंत्री अनुज भाटिया ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली थी, जिसके तहत कार्यकर्ताओं ने वीरवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन कर ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 26 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

ABVP
ABVP

By

Published : May 27, 2021, 10:47 PM IST

हमीरपुरः मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के ब्लड बैंक में कई दिनों से रक्त की भारी कमी चल रही है, जिस कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 26 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

26 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सहमंत्री अनुज भाटिया ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली थी कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रक्त की कमी चल रही है, जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 26 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहेंगे.

सभी युवाओं से किया ये आह्वान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सभी युवाओं से आह्वान किया है कि सभी लोग कोविड-19 टीकाकरण के लिए आगे आए और टीकाकरण से पूर्व रक्तदान अवश्य करें ताकि ब्लड बैंक में रक्त की किसी भी तरीके से कोई कमी ना आए. वहीं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह भविष्य में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत तक रक्तदान शिविरों का अधिक से अधिक आयोजन करेगी ताकि ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को जल्द पूरा किया जा सके.

यह भी पढ़ें :-सतपाल सत्ती ने बढ़ाया पंजाब से सटे बॉर्डर पर सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का हौसला, बांटे सुरक्षा उपकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details