हमीरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को हमीरपुर शहर को सैनिटाइज किया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सभी बाजार को और हर मुख्य चौक चौराहे को सैनिटाइज किया. सैनिटाइजेशन के साथ-साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान अभियान भी चलाया. अभियान के तहत कोरोना काल में चल रही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो या दो से अधिक कार्यकर्ता हर रोज रक्तदान करेंगे.
ABVP ने शहर को किया सैनिटाइज
विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर के विभाग संयोजक अवनीश शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने समस्त बाजार को एवं अन्य प्रमुख स्थानों को सैनिटाइज किया. उन्होंने बताया कि यह कार्य बाल स्कूल के खेल मैदान से लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर तक किया गया. इसके साथ रक्त की कमी को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो या दो से अधिक कार्यकर्ता हर रोज रक्तदान करेंगे.