हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आग की भेंट चढ़ी गोशाला, जिंदा जली पांच बकरियां - फायर ब्रिगेड

नादौन के पास एक पशुशाला में अचानक आग लग गई. जिसके कारण 5 बकरियां जिंदा जल गई. पशुशाला के साथ रसोईघर भी था, आग के कारण वहां रखा गैस सिलेंडर भी फट गया. इस आगजनी में लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है.

fire breakout

By

Published : Aug 6, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 6:44 PM IST

हमीरपुरः नादौन के तेलकड़ गांव में सोमवार दोपहर एक पशुशाला में अचानक आग लग गई. जिससे पशुशाला में मौजूद 5 बकरियां जिंदा जल गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आग पूरी गौशाला में फैल गई.

आग लगने की इस घटना में पशुशाला जलकर राख में तबदील हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हुए, लेकिन गौशाला में बंधी बकरियों को बाहर नहीं निकाल पाए.

आगजनी में जिंदा जली पांच बकरियां

जानकारी के अनुसार पशुशाला के पास रसोईघर भी था. आग के कारण वहां मौजूद गैस सिलेंडर भी फट गया. इस हादसे में किसी इंसान के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि यह हादसा वर्धदीन निवासी गांव तेलकड़ तहसील नादौन जिला हमीरपुर की गौशाला में हुआ और इस हादसे में लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें - सरपारा में पर्यटन की अपार संभावनाएं, लोगों ने की विकसित करने की मांग

मौके पर फायर ब्रिगेड नें पहुंच कर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पशुशाला जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी.

Last Updated : Aug 6, 2019, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details