हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में 40 जगहों पर सड़क हादसे का खतरा, जिला पुलिस ने तैयार की रिपोर्ट - जिला पुलिस हमीरपुर

जिला पुलिस हमीरपुर में सड़कों की हालत सुधारने के लिए एनएच अथॉरिटी और पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखेगा. पत्र के माध्यम से दोनों विभागों को ब्लैक स्पॉट्स की जानकारी सौंपी जाएगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 21, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 7:02 PM IST

हमीरपुर: जिला में 40 जगहों पर बदहाल सड़कों और निर्माणाधीन सड़कों के कारण हादसे होने का खतरा लगातार बना हुआ है. हाल ही में जिला पुलिस द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. जल्द ही इस रिपोर्ट को जिला पुलिस एनएच अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ साझा करेगी, ताकि इन ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त किया जा सके.

जिला पुलिस हमीरपुर में सड़कों की हालत सुधारने के लिए एनएच अथॉरिटी और पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखेगा. पत्र के माध्यम से दोनों विभागों को ब्लैक स्पॉट्स की जानकारी सौंपी जाएगी. इसके साथ ही निर्माणाधीन सड़क जहां पर हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है उनकी जानकारी भी पुलिस ने दोनों महकमों को देखा और इन कार्यों को जल्द पूरा करने की अपील भी करेगा.

वीडियो

बता दें जिले में लगातार बदहाल सड़कों के कारण कई हादसे पेश आ रहे थे. कई जगहों पर तो वाहनों के टायर गड्ढों में जाने के चलते ड्राइवर के साथ-साथ सवारियों को जान से हाथ धोना पड़ा था. ऐसा ही एक मामला नादौन क्षेत्र में पिछले दिनों सामने आया था. इस तरह के लगातार शिकायतें लोगों की तरफ से भी पुलिस को मिल रही थी. जिसके चलते पुलिस ने कदम उठाते हुए एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने सभी एसएचओ और चौकी प्रभारियों को जिला भर की सड़कों पर ऐसे स्थान चिन्हित करने की निर्देश दिए थे. जहां पर सड़कों की बदहाली से हादसे पेश आएं हैं या निर्माणाधीन सड़कों के कारण कोई हादसा हुआ है.
ऐसे निर्माणाधीन सड़कों को भी चिन्हित किया गया है जहां पर हादसे होने का खतरा लगातार बना हुआ है. इसकी रिपोर्ट अब एसपी कार्यालय में पहुंच चुकी है. जल्द ही इस रिपोर्ट को एनएच अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा ताकि बदहाल सड़कों के कारण हो रहे हादसों को रोका जा सके.

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि जिला भर में पांच स्थानों के तहत 40 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जिन पर सड़क बदहाल होने के कारण हादसे का खतरा है या निर्माणाधीन सड़कें हादसे का कारण बन रही है. इन स्थलों अथवा ब्लैक स्पॉट की जानकारी एनएच अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ साझा की जाएगी. जल्द ही उन्हें इस बारे में पत्र लिखा जाएगा और यह अपील की जाएगी कि इन स्पॉट में सुधार किया जाए ताकि दुर्घटनाओं का अंदेशा ना हो.

Last Updated : Apr 21, 2019, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details