हमीरपुर:जिला हमीरपुर में मंगलवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 205 हो गया है. जिला में एक्टिव केस 93 हो गए हैं जबकि 111 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है. वहीं 1 व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर अर्चना सोनी ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटिन में हमीरपुर जिला के चार लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि अभी तक इन लोगों के ट्रैवल हिस्ट्री का पता नहीं चल सका है. इनकी जांच की जा रही है. मरीजों को जल्द ही जिला कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों के वापस आने से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जताते हुए सभी जिला उपायुक्तों को बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को ऑनलाइन आवेदन प्रकिया पूरी करने के साथ-साथ जांच के बाद ही प्रदेश में प्रवेश करवाने के निर्देश दिए थे.