हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कथित हत्या मामला: हेड कांस्टेबल समेत 4 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासान - पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन

हमीरपुर में कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई अमल में लाई गई है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की निष्पक्षता से जांच करेगी.

head constable arrested in murder case
फोटो

By

Published : Jul 18, 2020, 6:37 PM IST

हमीरपुर: जिला के ग्लोर क्षेत्र में कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या मामले में जांच के घेरे में आए दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक मानक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस हेड कांस्टेबल के साथ ही तीन अन्य ग्रामीणों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए कि इस मामले में दो पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगे हैं. जिसके तहत दोनों ही पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है. अर्जित सेन ने कहा कि पुलिस मामले को लेकर निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि गुरुवार रात को ग्लोर क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मृत पाया गया था. बाद में इस व्यक्ति की हत्या की बात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने 4 ग्रामीणों को थाने में तलब कर पूछताछ की थी.

वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि उक्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया था और पुलिस कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की है. जिसके बाद जिला पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है.

ये भी पढ़ें:सोमवार से कांगड़ा में शुरू होगा जागरुकता अभियान, कोरोना के खिलाफ लोगों को किया जाएगा सतर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details