हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना के 3 नए मामले, जिला में अब तक 228 लोग संक्रमित - स्वास्थ्य विभाग

हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित लोगों का आंकड़ा 228 हो गया है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9  बजे के बुलेटिन में जिला के 3 लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटिन में हमीरपुर जिला के तीन लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

cmo office hamirpur
cmo office hamirpur

By

Published : Jun 26, 2020, 10:46 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. जिला में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 228 हो गया है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटिन में जिला के 3 लोगों की को रोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटिन में हमीरपुर जिला के तीन लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए इन तीनों लोगों को जल्द ही जिला कोविड केयर सेंटर एनआईटी हमीरपुर में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि जिला में कोरोना के 109 एक्टिव केस हैं जबकि 118 लोगों का अब तक सफल उपचार किया जा चुका है. वहीं, एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिला में पिछले 1 सप्ताह से 90 के करीब नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस को मामले लगातार बढ़ते जा रहे है.

वहीं, दूसरी ओर सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए है. बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की जा रही है, जिससे लोगों में संक्रमण फेलने का खतरा कुछ हद तक कम हो सके. लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर रोकथाम लगाई गई है. वहीं, लोग भी डर के चलते जरूरी काम ही बाजारों को जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: एक दशक से युवा पीढ़ी को निगल रहा नशे का 'दानव'

ABOUT THE AUTHOR

...view details