हमीरपुर: जिला में सोमवार को हमीरपुर जेल में कैद 24 कैदियों समेत 27 लोग आरटी पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव पाए गए है. जेल के कुल 61 कैदियों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से यह 24 संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि जेल के कैदियों के पॉजिटिव पाए जाने के बारे प्रशासन जानकारी जुटा रहा है. बरहाल जेल कैंपस को सैनिटाइज किया जाएगा और प्राथमिक संपर्कों को आइसोलेट कर उनके सैंपल लिए जाएंगे.
एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी चौहान ने कहा कि 24 कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके संपर्कों की जांच की जा रही है. सभी कैदी बिना लक्षणों के पॉजिटिव हैं. वहीं, पॉजिटिव पाए गए कैदियों में 32 वर्षीय व्यक्ति, 54 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय व्यक्ति, 43 वर्षीय व्यक्ति, 26 वर्षीय व्यक्ति, 72 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय व्यक्ति, 23 वर्षीय व्यक्ति, 52 वर्षीय व्यक्ति , 46 वर्षीय व्यक्ति, 52 वर्षीय व्यक्ति, 29 वर्षीय व्यक्ति, 19 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय व्यक्ति, 20 वर्षीय युवक, 51 वर्षीय व्यक्ति, 21 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव है.
हमीरपुर जेल के 24 कैदी निकले कोरोना पॉजिटिव, बिना लक्ष्ण के मिले सभी संक्रमित - hamirpur jail news
हमीरपुर जेल में कैद 24 कैदियों समेत 27 लोग आरटी पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव पाए गए है. हालांकि जेल के कैदियों के पॉजिटिव पाए जाने के बारे प्रशासन जानकारी जुटा रहा है.
हमीरपुर जेल के 24 कैदियों समेत जिला के 27 लोग कोरोना पॉजिटिव
इसके साथ ही 25 वर्षीय व्यक्ति, 22 वर्षीय व्यक्ति, 20 वर्षीय व्यक्ति, 49 वर्षीय व्यक्ति, 41 वर्षीय व्यक्ति, 37 वर्षीय व्यक्ति और 41 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. इनके अलावा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचाराधीन 84 वर्षीय बुजुर्ग, मैहरे की 57 वर्षीय महिला और चकमोह के 10 वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने 27 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की है.