बड़सर: उपमंडल बड़सर के तहत दलचेहड़ा पंचायत की एक युवती शनिवार से लापता है. युवती के परिजनों ने दियोटसिद्ध पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
बड़सर: 21 वर्षीय युवती शनिवार से लापता, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच - girl missing hamirpur case news
हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है. युवती शनिवार से लापता है और युवती के परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
missing concept image
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवती पिछले कल अपने घर से लापता है. इस मामले में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज के बाद छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टी की है.
पढ़ें:यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी कर कैश उड़ाने का प्रयास, दबोचे गए 2 आरोपी