हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब इन दो विषयों में PG डिप्लोमा करवाएगा HPTU, इस साल शुरू होंगे दाखिले - पीजी कोर्स

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर आगामी शैक्षणिक सत्र से दो नए विषयों में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है. प्रारंभिक चरण में विवि अपने कैंपस में 30-30 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू करेगा.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर

By

Published : May 7, 2019, 9:36 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर आगामी शैक्षणिक सत्र से योग और पत्रकारिता की पढ़ाई शुरू करने जा रहा है. विवि में इस शैक्षणिक सत्र से दोनों विषयों में मास्टर डिग्री कोर्स शुरू होंगे. प्रारंभिक चरण में विवि अपने कैंपस में 30-30 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू करेगा.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर

गौरतलब है कि योग और पत्रकारिता इन दोनों विषयों में पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर हैं. स्कूल और कॉलेजों में भी योग कक्षाएं और पत्रकारिता की पढ़ाई करवाई जा रही हैं. इसके चलते तकनीकी विवि ने अपने कैंपस में इन दोनों विषयों को शुरू करने का निर्णय लिया है.

जानकारी देते पीआरओ प्रोफेसर, एचपीटीयू

जानकारी के अनुसार, अगर इन दोनों विभागों में युवाओं का रुझान ठीक रहा तो आने वाले समय में एचपीटीयू में सीटें बढ़ाई जाएंगी. इससे न केवल हमीरपुर जिला बल्कि अन्य जिलों के युवाओं को भी इन दोनों विषयों में भविष्य संवारने का मौका मिलेगा.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि विवि ने अपने कैंपस में योग और पत्रकारिता विषय में डिग्री कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है. इस शैक्षणिक सत्र से इन दोनों विभागों में दाखिले शुरू होंगे.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के पीआरओ प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से दोनों विषयों में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है. इसे लेकर राज्यपाल से भी निर्देश मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details