हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: रविवार को सामने आए 2 और कोरोना पॉजिटिव, 62 पहुंचा आंकड़ा - DC harikesh meena

हमीरपुर में रविवार को कोरोना के दो और मामले सामने आए हैं. जिला में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 62 हो गया है, जिनमें से अभी 56 केस एक्टिव हैं.

corona positive in Hamirpur
हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा.

By

Published : May 24, 2020, 10:40 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:57 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में रविवार को एक और कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टि हुई है. सुजानपुर क्षेत्र के बगेहड़ा बुहला गांव के 56 वर्षीय व्यक्ति की देर शाम प्राप्त रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

बता दें कि ये व्यक्ति बीते 20 मई, 2020 को नोएडा से एक टैक्सी में यहां आया था और टैक्सी व्यक्ति को छोड़कर वापिस चली गई थी. संक्रमित को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीर बगेहड़ा में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को जिला कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला में रविवार को कोरोना संक्रमित का एक और मामला सामने आया है. इससे पहले सुबह भी एक मामला सामने आया था, जिससे रविवार को संक्रमित मामलों की संख्या दो हो गई है. रविवार सुबह बड़सर क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला बड़ाग्राम में संस्थागत क्वारंटाइन में रखी गई एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि युवती मुख्य रूप से बिलासपुर की रहने वाली बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई कठिन, लेकिन तनाव लेने की जरूरत नहीं : उद्धव ठाकरे

गौरतलब है कि जिल में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों का आंकड़े में तेज रफ्तार वृद्धि हुई है. जिला दंडाधिकारी हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव के 56 हो गए हैं. जबकि कुल मामलों का आंकड़ा 62 हो गया है. हमीरपुर जिला में पांच लोगों का सफल उपचार हो चुका है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

Last Updated : May 24, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details