हमीरपुर: कोरोना मुक्त होने के बाद एक बार फिर हमीरपुर जिला में मामला सामने आने के बाद अब सैंपलिंग तेज हो गई है. जिला भर में 1 दिन में कुल 141 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. यह सैंपल कोरोना संक्रमित व्यक्ति के क्लोज कांटेक्ट है.
कोरोना संक्रमित मरीज के क्लोज कांटेक्ट समेत हमीरपुर से 141 सैंपल्स के जांच के लिए भेजे - रैंडम सैंपलिंग
प्राथमिक और द्वितीयक संपर्क के अलावा जिला में रैंडम सैंपलिंग भी बाहर से आए लोगों की की गई है. जिला मुख्यालय पर भी शहर से कई सैंपल उठाए गए हैं. जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं वह अधिकतर दिल्ली अथवा नोएडा से आए हैं.
बताया जा रहा है कि प्राथमिक और द्वितीयक संपर्क के अलावा जिला में रैंडम सैंपलिंग भी बाहर से आए लोगों की की गई है. जिला मुख्यालय पर भी शहर से कई सैंपल उठाए गए हैं. जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं वह अधिकतर दिल्ली अथवा नोएडा से आए हैं. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में कुल 141 सैंपल शुक्रवार को लिए गए हैं इन सैंपल को जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर और टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
डीसी का कहना है कि बाहरी राज्यों से हिमाचल और हमीरपुर जिला में आए लोगों की रैंडम सैंपलिंग भी की जा रही है उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आने के बाद कंटेनमेंट और बफर जोन से मरीज के प्रथम और द्वितीय के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं जल्द ही इनके रिपोर्ट आएगी. उन्होंने लोगों से होम क्वॉरंटाइन के नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचा जा सके.