हमीरपुर: कोरोना से लड़ाई में हर वर्ग अपने-अपने ढंग से योगदान दे रहा है. टोणी देवी विकास खंड की पंचायत बारीं की महिलाएं भी इस लड़ाई में आगे आई हैं. कर्फ्यू के दौरान दी जाने वाली ढील में 7 से 10 बजे तक गांव की महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए एक स्थान पर इकट्ठा होकर आम लोगों में वितरण के लिए मास्क तैयार कर रही हैं.
अब तक इन महिलाओं ने अपनी पंचायत और गांव में पंद्रह सौ के लगभग मास्क वितरित कर दिए हैं. इसके अलावा यह महिलाएं लोगों को रोजाना जागरूक भी करती हैं कि किस तरह से इनका इस्तेमाल करना चाहिए. ईटीवी भारत से बातचीत में बारीं मंदिर महिला मंडल की सदस्य कांता देवी का कहा कि वह 14 सौ से अधिक मास्क तैयार कर चुकी हैं. जब भी कर्फ्यू में ढील के दौरान उन्हें समय लगता है तो वह इस कार्य को करते हैं.