हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला मंडल बारीं मंदिर की महिलाओं ने तैयार किए मास्क, कोरोना को लेकर लोगों को कर रहीं जागरूक - जरुरतमंदों को बांटे मास्क

महिलाओं ने अपनी पंचायत और गांव में पंद्रह सौ के लगभग मास्क वितरित कर दिए हैं. इसके अलावा यह महिलाएं लोगों को रोजाना जागरूक भी करती हैं कि किस तरह से इनका इस्तेमाल करना चाहिए.

Mahila Mandal Barin Temple
महिला मंडल बारीं मंदिर

By

Published : Apr 28, 2020, 2:38 PM IST

हमीरपुर: कोरोना से लड़ाई में हर वर्ग अपने-अपने ढंग से योगदान दे रहा है. टोणी देवी विकास खंड की पंचायत बारीं की महिलाएं भी इस लड़ाई में आगे आई हैं. कर्फ्यू के दौरान दी जाने वाली ढील में 7 से 10 बजे तक गांव की महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए एक स्थान पर इकट्ठा होकर आम लोगों में वितरण के लिए मास्क तैयार कर रही हैं.

अब तक इन महिलाओं ने अपनी पंचायत और गांव में पंद्रह सौ के लगभग मास्क वितरित कर दिए हैं. इसके अलावा यह महिलाएं लोगों को रोजाना जागरूक भी करती हैं कि किस तरह से इनका इस्तेमाल करना चाहिए. ईटीवी भारत से बातचीत में बारीं मंदिर महिला मंडल की सदस्य कांता देवी का कहा कि वह 14 सौ से अधिक मास्क तैयार कर चुकी हैं. जब भी कर्फ्यू में ढील के दौरान उन्हें समय लगता है तो वह इस कार्य को करते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

महिला मंडल की उपप्रधान संतोष कुमारी का कहना है कि वह लोगों को मास्क वितरित करने के साथ ही उन्हें इसके इस्तेमाल के बारे में भी जागरूक कर रही हैं ताकि लोग इसका सही इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और घर पर रहकर ही कोरोना से जारी इस जंग में अपना सहयोग दें.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में भी हिमाचल के अन्नदाताओं ने भर दिए अनाज के भंडार

ABOUT THE AUTHOR

...view details