हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक मामले में 12वीं एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जानकारी के अनुसार विजिलेंस की जांच में पोस्ट कोड 915 वेलफेयर ऑफिसर एवं सहायक अधीक्षक जेल का पेपर लीक होने की पुष्टि हुई है. मामले में 4 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पोस्ट कोड 915 के तहत कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने अगस्त 2021 में आवेदन मांगे थे. इसके बाद आयोग ने अक्टूबर 2021 में लिखित परीक्षा और मई 2022 में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन था.
पेपर लीक मामले में विजिलेंस का एक्शन: मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को ही मार्केटिंग सुपरवाइजर पोस्ट कोड 977 का पेपर लीक होने पर एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, एक दिन बाद विजिलेंस ने फिर कार्रवाई की है. गौरतलब है कि पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी के हेड जी शिवा कुमार ने मामले में जांच अधिकारियों के साथ हमीरपुर में बैठक की थी. इस बैठक में जांच में अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद अब लगातार दो एफआईआर दर्ज हुई हैं. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अन्य भर्ती परीक्षाओं की पोस्ट कोड में भी एफआईआर दर्ज हो सकती है.
पेपर लीक मामले में 12 FIR दर्ज: हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी पेपर लीक मामले का भंडाफोड़ विजिलेंस ने किया था. 22 दिसंबर 2022 को पेपर लीक मामले में पहली एफआईआर दर्ज की गई थी. तब कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की गोपनीय शाखा में तैनात कर्मचारी उमा आजाद सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब इस मामले में कुल 12 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. लगभग हर मामले में मुख्य आरोपी का नाम शामिल है. इसके अलावा लीक पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों के नाम भी एफआईआर में जोड़े जा रहे हैं.
इन अभ्यर्थियों का हुआ था चयन: आयोग ने अगस्त 2021 में आवेदन मांगे थे. इसके बाद अक्टूबर 2021 में लिखित परीक्षा और मई 2022 में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया था. 29 जुलाई को हुई मूल्यांकन परीक्षा की मेरिट के आधार पर रोल नंबर 915001358 अमित कुमार शर्मा, 915004475 निशांत कुमार, 915004960 अमित भाटिया, 915005591 गुलशन वर्मा और रोलनंबर 915007976 राज कुमार का चयन वेलफेयर ऑफिसर एवं सहायक अधीक्षक जेल के पदों के लिए हुआ है.
ये भी पढे़ं:Himachal Paper Leak Case: पेपर लीक प्रकरण में पूर्व सचिव का सस्पेंशन पीरियड बढ़ा, एक्शन में विजिलेंस