हमीरपुर: हमीरपुर उद्यान विभाग ने जिला हमीरपुर में बरसात के मौसम में फलदार पौधों के रोपण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार हमीरपुर जिले में कटहल और पपीते के पौधे भी बागवानों को वितरित किए जाएंगे. हमीरपुर उद्यान विभाग इस बार बरसात के मौसम में 11 हजार के करीब फलदार पौधे हमीरपुर जिले के किसानों को वितरित करेगा. उद्यान विभाग की नर्सरी में विभिन्न प्रकार के पौधे तैयार किए जा रहे हैं, ताकि किसानों को बरसात के मौसम में इन पौधों का वितरण किया जा सके. नर्सरी में यह पौधे पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होगा, इन पौधों को उद्यान प्रसार अधिकारी के माध्यम से हमीरपुर जिला के पांचों उपमंडलों में वितरित किया जाएगा.
कब होगा पौधों का वितरण: उद्यान विभाग हमीरपुर ने बरसात के मौसम में पौधरोपण के लिए बेशक हजारों पौधों की खेप तैयार कर ली है, लेकिन विभाग ने 20 जून के बाद ही पौधों के वितरण की योजना बनाई है. विभागीय अधिकारियों का मानना है कि बरसात और मॉनसून को मध्य नजर रखते हुए पौधों का वितरण किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार विभाग प्रदेश के अन्य जिलों से पौधे नहीं मंगवाएगा, बल्कि हमीरपुर जिले में ही हजारों की संख्या में पौधे तैयार किए गए हैं.