हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में बरसात से पहले तैयार किए 11 हजार फलदार पौधे, जानिए कब शुरू होगा वितरण

उद्यान विभाग ने हमीरपुर में 11 हजार फलदार पौधे तैयार किए हैं. बरसात के मौसम में किसानों को ये पौधे बांटे जाएंगे. 20 जून के बाद किसानों में पौधों का वितरण किया जाएगा. इसमें मौसमी, आम, पपीता और कटहल के फलदार पौधे शामिल हैं.

11 thousand fruit plants prepared in Hamirpur before  rainy season.
हमीरपुर में बरसात तसे पहले 11 हजार फलदार पौधे तैयार.

By

Published : Jun 9, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 6:19 PM IST

हमीरपुर में 20 जून के बाद बांटे जाएंगे किसानों में पौधे.

हमीरपुर: हमीरपुर उद्यान विभाग ने जिला हमीरपुर में बरसात के मौसम में फलदार पौधों के रोपण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार हमीरपुर जिले में कटहल और पपीते के पौधे भी बागवानों को वितरित किए जाएंगे. हमीरपुर उद्यान विभाग इस बार बरसात के मौसम में 11 हजार के करीब फलदार पौधे हमीरपुर जिले के किसानों को वितरित करेगा. उद्यान विभाग की नर्सरी में विभिन्न प्रकार के पौधे तैयार किए जा रहे हैं, ताकि किसानों को बरसात के मौसम में इन पौधों का वितरण किया जा सके. नर्सरी में यह पौधे पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होगा, इन पौधों को उद्यान प्रसार अधिकारी के माध्यम से हमीरपुर जिला के पांचों उपमंडलों में वितरित किया जाएगा.

हमीरपुर में 11 हजार फलदार पौधे तैयार.

कब होगा पौधों का वितरण: उद्यान विभाग हमीरपुर ने बरसात के मौसम में पौधरोपण के लिए बेशक हजारों पौधों की खेप तैयार कर ली है, लेकिन विभाग ने 20 जून के बाद ही पौधों के वितरण की योजना बनाई है. विभागीय अधिकारियों का मानना है कि बरसात और मॉनसून को मध्य नजर रखते हुए पौधों का वितरण किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार विभाग प्रदेश के अन्य जिलों से पौधे नहीं मंगवाएगा, बल्कि हमीरपुर जिले में ही हजारों की संख्या में पौधे तैयार किए गए हैं.

हमीरपुर में मौसमी, आम, पपीता और कटहल के फलदार पौधे तैयार.

इन पौधों का किया जाएगा वितरण:भूम्पल नर्सरी के इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि भूम्पल स्थित नर्सरी में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के फलदार पौधे तैयार किए गए हैं. जो की बरसात के मौसम में जिले के किसानों को बांटे जाएंगे. हरभजन सिंह ने बताया कि बरसात में मौसमी के 6 हजार पौधे, आम के एक हजार पौधे, पपीता के 2 हजार पौधे और कटहल के भी 2 हजार पौधे किसानों को वितरित किए जाएंगे. उद्यान विभाग के प्रसार अधिकारी किसानों को ये पौधे बांटेंगे.

ये भी पढे़ं:हमीरपुर में बागवानी विभाग तैयार कर रहा हजारों फलदार पौधे, प्रदेशभर में हो रही सप्लाई, 30 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य

Last Updated : Jun 9, 2023, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details