हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः पंचायत चुनाव में 103 वर्षीय बर्फी देवी भी करेंगी मतदान - Himachal latest news

पंचायत चुनाम में बड़सर की 103 वर्षीय बर्फी देवी वोट करेंगी. बर्फी देवी का कहना है कि जब से उन्हें वोट डालने का अधिकार मिला है, हमेशा हर चुनाव में वोट डाला है. उन्होंने अन्य बुजुर्गों और नौजवानों को सन्देश दिया है कि सारे काम छोड़ कर मतदान जरूर करने जाएं.

103 aged Bari Devi will also vote in Barin School on 19
फोटो

By

Published : Jan 12, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 3:09 PM IST

बड़सर/हमीरपुरःहिमाचल में ग्राम पंचायत चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर जनता जागरूक है. वहीं, 103 वर्षीय बर्फी देवी को भी पता है कब उनकी ग्राम पंचायत बारीं में चुनाव हो रहे हैं. बुजुर्गों की ऐसी जागरूकता देख नौजवानों में भी अब जोश जागने लगा है.

हमीरपुर जिले के बारीं पंचायत के सीनियर सिटीजन की अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता को देख अब आसपास के बुजुर्ग अपने पारिवारिक सदस्यों को पूछने लगे हैं कि मतदान कब है और कौन-कौन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 103 वर्षीय बर्फी देवी की बहू विद्या देवी बारीं पंचायत की पहली महिला प्रधान और पौत्र बहू बबीता चौहान निवर्तमान पंचायत प्रधान हैं. विद्या देवी पंचायत समिति सदस्य भी रह चुकी हैं.

क्या कहना है बर्फी देवी का

बर्फी देवी का कहना है कि जब से उन्हें वोट डालने का अधिकार मिला है, हमेशा हर चुनाव में वोट डाला है. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे रघुबीर सिंह चौहान, बहू और अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ बारीं स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में 19 जनवरी को मतदान करने जरूर जाएंगी. उन्होंने अन्य बुजुर्गों और नौजवानों को सन्देश दिया है कि सारे काम छोड़ कर मतदान जरूर करने जाएं.

Last Updated : Jan 12, 2021, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details