हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में पहाड़ी से गिरकर युवक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा - Teesa Civil Hospital

जिला चंबा के चुराह विधान सभा क्षेत्र की कुठेड बधोड़ा पंचायत में एक युवक की पहाड़ी से गिरने पर मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है.

पहाड़ी से गिरकर युवक की मौत

By

Published : Oct 29, 2019, 11:58 PM IST

चंबा: जिला चंबा के चुराह विधान सभा क्षेत्र की कुठेड बधोड़ा पंचायत में एक युवक की पहाड़ी से गिरने पर मौत हो गई. युवक सोमवार देर रात घर के काम से बाहर निकला था इस दौरान पहाड़ी से गिरने से उसकी मौत हो गई.

जब युवक काफी देर तक घर वापिस नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला. मंगलवार सुबह दस बजे कुछ लोगों ने युवक की लाश खड्ड के किनारे पड़ी देखी, जिसके बाद लोगों ने को इसकी सूचना पुलिस को दी.

वीडियो

पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि युवक करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा है जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तीसा नागरिक अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

वहीं,चंबा डीएसपी एवं पुलिस प्रवक्ता अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह किसी युवक के नाले में गिरे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तीसा अस्पताल भेजा. पुलिस मामले कि जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details