चंबाः आज पूरे विश्व में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कॉलोनी मे भी महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा यह दिवस मनाया गया.
चुराह में 100 महिलाओं को बांटी एफडीआर, विस उपाध्यक्ष हंस राज ने महिलाएं की सम्मानित - हंस राज
आज पूरे विश्व में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कॉलोनी मे भी महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा यह दिवस मनाया गया.
महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित करते
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत यहां 100 से अधिक एफडीआर बांटी गई. इसके अलावा महिलाओं द्वारा चुराह नाटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस कार्यक्रम में 400 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
तीसा की महिलाओं का कहना हैं कि हमें पूरी आजादी हैं और समाज में पूरा बदलाव हो रहा है. हमें कोई रोक टोक नहीं हैं और आज महिलाएं भी आगे बढ़ रही है.
वहीं, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा कि महिलाओं को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है. इसी के चलते महिलाएं काफी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है. हमारे देश की रक्षा मंत्री भी एक महिला हैं, जिससे महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेणना मिल रही है.