चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश के बाद आज मौसम सााफ हुआ है. 3 दिनों तक भारी बारिश के चलते कई मार्ग अवरुद्ध थे और अब विभाग रास्ते खोलने का प्रयास करेगा. 2 फीट के आसपास हिमपात होने सेचंबा जिला के पहाड़ी इलाके सफेद चादर में लिपट गई है. इससे ठंड में इजाफा हुआ है और तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
3 दिनों तक खराब मौसम के बाद धूप खिलने से लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू किया है. भारी बारिश से चंबा के 20 से अधिक रास्ते बंद हैं. लोक निर्माण विभाग रास्तों को खोलने में लगा है. तीसा उपमंडल में सबसे अधिक रास्ते बंद पड़े हैं और इसके लिए विभाग ने सुबह ही मशीनरी भेज दी है.