हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने चंबा में कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, बोले -फट्टे लगाने से नहीं होता विकास

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार शनिवार को चंबा जिला के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने फट्टे लगाकर संस्थान तो खोल दिए, लेकिन स्टाफ रखना भूल गई.

विपिन परमार स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Jul 6, 2019, 9:58 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार शनिवार को चंबा जिला के दौरे पर रहे. डलहौजी में लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि फट्टे लगाने से विकास नहीं होता.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को बिना स्टाफ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सिविल अस्पताल दिए हैं. इसके अलावा फट्टे लगाकर अन्य संस्थान भी दिए हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार हर एक संस्थान में स्टाफ देना भूल गई.

विपिन परमार स्वास्थ्य मंत्री

विपिन परमार ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आते ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी को पूरा करने में लग गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में 700 नर्सों और 400 फार्मासिस्ट के पदों को भरने के लिए मंजूरी दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चंबा जैसे पहाड़ी जिला में स्टाफ की कमी को प्रमुखता के साथ भरा जाएगा ताकि लोगों को घरद्वार बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details