हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे करते रहे इंतजार, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा अध्यापक, VIDEO वायरल होने पर टूटी प्रशासन की नींद - राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठार

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में शिक्षक ड्यूटी के पाबंद नहीं लग रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वीरवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठार में भी यही देखने को मिला. यहां अध्यापक सुबह 11 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचा. जिसके चलते विद्यालय में पढ़ने के लिए पहुंचे विद्यार्थी स्कूल के बरामदे में ठिठुरते रहे. इस दौरान अध्यापक के स्कूल न पहुंचने से गुस्साए अभिभावक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. पढे़ं पूरी खबर...

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठार.
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठार.

By

Published : Dec 1, 2022, 10:08 PM IST

चंबा: कड़ाके की ठंड तड़के सुबह नन्हें बच्चे अपने घर से तैयार होकर स्कूल पहुंचने के बाद उस समय मायूस हो गए, जब उन्हें पाठशाला (Government Primary School Kuthar Bharmour) के दरवाजे पर ताला लटका मिला. बच्चों ने सोचा कि अध्यापक थोड़ी देर में स्कूल पहुंचकर ताले को खोल देंगे. लेकिन सुबह 8ः30 बजे से स्कूल के बच्चे किताबों से भरा बस्ता लिए दरवाजे के बाहर अध्यापक के आने का इंतजार करते रहे.

ये मामला है जनजातीय क्षेत्र भरमौर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठार की. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे वहां पहुंचे एक अभिभावक ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अभिभावक ने बच्चों से बाहर खड़े होने का कारण पूछा तो बच्चों ने उन्हें बताया कि अभी तक अध्यापक नहीं आया है. इस वजह से स्कूल का दरवाज बंद है. इतने में अभिभावक को गुस्सा आ गआ. उसने अपना मोबाइल फोन निकालकर स्कूल के दरवाजे और बाहर खड़े बच्चों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी.

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठार.

वीडियो में अभिभावक कह रहा है कि अध्यापक के स्कूल आने की समय सारिणी ठीक नहीं है. इसके अलावा स्कूल परिसर में सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है. इसको लेकर उन्होंने वीडियो में बच्चों से भी अध्यापक के आने को लेकर सवाल पूछे. वीडियो में बच्चे भी कहते हुए दिख रहे हैं कि अध्यापक रोजाना समय पर नहीं आते. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा प्रणाली के क्या हाल है. प्राथमिक पाठशाला में पढ़ाई करके आगामी पढ़ाई के लिए बच्चों की नींव मजबूत होती है. लेकिन इस प्रकार से पढ़ाई करके बच्चों का भविष्य क्या ही बेहतर होगा.

वहीं, एसडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान (SDM Bharmour Narendra Kumar Chauhan) ने कहा कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है. इसको लेकर जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता सहन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढे़ं:HP Election Result 2022: बैलेट के बाद होगी EVM वोटों की गणना, 14 टेबलों पर होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details