हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, जिला में एक्टिव केस 23 - CMO Chamba on corona

चंबा में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव पाए गए इन दो लोगों में से एक व्यक्ति बिहार और एक महिला आगरा से चंबा पहुंची थी. दोनों ही होम क्वारंटाइन में थे.

corona cases in Chamba
चंबा में कोरोना के मामले

By

Published : Jul 20, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 10:34 AM IST

चंबा: जिला चंबा में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. दोनों को कोविड सेंटर बालू में लाया जा रहा है. पॉजिटिव पाए गए इन दो लोगों में से एक व्यक्ति बिहार और एक महिला आगरा से चंबा पहुंची थी. दोनों ही होम क्वारंटाइन में थे. इस दौरान टेस्ट करने पर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

हालांकि, इन दोनों लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग लेने जा रहा है, ताकि कोरोना के संभावित खतरे को कम किया जा सके.

वीडियो

प्रदेश का जिला चंबा दूसरे जिलों के मुकाबले कोरोना वायरस के मामलों में काफी पीछे हैं. ऐसे में अब नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. बता दें कि जिला में विभाग लगातार लोगों की सैंपिलंग कर रहा है

सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि अभी तक जिला में कोरोना वायरस के 9000 से अधिक टेस्ट कर लिए गए हैं, जिनमें 80 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 56 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 23 हो गई है.

गौरतलब है कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके चलते चंबा जिला भी पीछे नहीं है. चंबा में अभी तक 9000 से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें से 80 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:चंबा के युवा किसान रमेश वर्मा ने पेश की मिसाल, सालाना कमा रहे 20-25 लाख रुपये

ये भी पढ़ें:चंबा के बागवान परेशान, कोरोना संकट के बीच अब बगीचों में लगी वूली एफिड बीमारी

Last Updated : Jul 23, 2020, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details