चंबा:कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बुधवार को चंबा जिला में भी दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दोनों युवक 30 अप्रैल को बद्दी से वापिस अपने घर आए थे, जहां उन्हें होम क्वारंटाइन किया हुआ था.
कांगड़ा के बाद अब चंबा में 2 युवक कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 5 - Himachal News
कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बुधवार को चंबा जिला में भी दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दोनों युवक 30 अप्रैल को बद्दी से वापिस अपने घर आए थे, जहां उन्हें होम क्वारंटाइन किया हुआ था.
Two new cases of corona virus
संक्रमित मरीज चंबा जिला के सलूणी उपमंडल से संबंध रखते हैं. मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि सीएमओ चंबा राजेश गुलेरी ने की है. दोनों मरीजों को गुरुवार को बालू स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया जाएगा.
दोनों युवकों के सैंपल मंगलवार को जांच के लिए टांडा मेडिकल भेजे हुए थे. इसके अलावा दोनों ही युवकों के परिवार के सदस्यों के सैंपल भी जांच को भेजे जाएंगे.
Last Updated : May 7, 2020, 9:40 AM IST