हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में नशा तस्करों की धरपकड़ जारी, 800 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार - नशा तस्करों की धरपकड़

चंबा के थाना चुवाड़ी में लाहडू बैरियर के पास दो नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस को ये कामयाबी वाहनों के निरीक्षण के दौरान मिली.

two drug smugglers arrested in chamba

By

Published : Sep 24, 2019, 1:10 PM IST

चंबा: जिले के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत लाहडू बैरियर पर चरस सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे. लिहाजा निरीक्षण के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार चंबा-नुरपूर रोड़ पर लाहडू बैरियर में पुलिस की एक टीम आने-जाने वाले वाहनों का निरीक्षण कर रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवारों को पुलिस ने रोका. मोटरसाइकिल नंबर एचपी 38 एफ-1741 का निरीक्षण करने पर दोनों घबरा गए. तलाशी के दौरान इनसे 800 ग्राम चरस बरामद हुई.


आरोपियों की पहचान नूरपुर के वार्ड 9 निवासी विनोद और वार्ड 7 निवासी मनीष के रूप में हुई है. पुलिस थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details