चंबा: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. इससे हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं है. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर इसका खासा असर पड़ा है. प्रदेश के सबसे सुरक्षित पर्यटन स्थल दिखाओ जी में भी यही हाल है. कोरोना वायरस ने होटल व्यवसाय और स्थानीय कारोबारियों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. यह पर्यटन स्थल पर्यटकों पर ही निर्भर रहता है. इसके अलावा लोगों के पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं है, जिसके चलते लोग काफी परेशान हो रहे हैं.
पर्यटन कारोबार पर पड़ा असर
बता दें कि पिछले 2 महीनों से पर्यटकों के न आने से होटल कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. हालांकि नगर परिषद डलहौजी ने टैक्स माफ किया है, लेकिन कारोबार ना के बराबर है. एक समय हिमाचल प्रदेश कोरोना फ्री राज्य की ओर बढ़ रहा था, लेकिन आज देश के पहले राज्य के रूप में आ गया है. इसका सीधा असर पर्यटन कारोबार पर पड़ा है.
कारोबारियों को भारी नुकसान