हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब इलाज के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चंबा के चक्कर, 60 साल के बाद यहां नसीब हुआ 100 बेडिड अस्पताल - चंबा

चुराह के लोगों को अब इलाज करवाने के लिए चंबा के चक्कर नहीं लगाने होंगे. तीसा अस्पताल को 100 बेडिड अस्पताल करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

तीसा अस्पताल

By

Published : Mar 7, 2019, 5:08 PM IST

चंबाः चुराह के लोगों को अब इलाज करवाने के लिए चंबा के चक्कर नहीं लगाने होंगे. तीसा अस्पताल को 100 बेडिड अस्पताल करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

तीसा अस्पताल

पहले लोगों को इलाज के लिए 100 किलोमीटर चंबा का सफर करना पड़ता था. जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. यहां एक लाख से अधिक की आबादी को एकमात्र नागरिक अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता था और इस नागरिक अस्पताल की क्षमता मात्र 30 बेड की थी.

यहां से स्थानीय विधायक हंस राज ने इसका दर्जा बढ़ाने का प्रयास किया, जिसके चलते सरकार ने तीसा के नागरिक अस्पताल में 100 बेडिड अस्पताल देने की अधिसूचना जारी भी कर दी. जिसके चलते पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशी का आलम है.

लोगों का कहना है कि सरकार के अथक प्रयास व यहां के विधायक की बदौलत आज चुराह को अपना 100 बेडिड अस्पताल मिला है. पहले यहां से गर्भवती महिलाओं को भी इलाज के लिए चंबा जाना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती थी. अब लोगों को इलाज करवाने चंबा नहीं जाना पड़ेगा.

वहीं नागरिक अस्पताल तीसा के बीएमओ ऋषि पूरी का कहना है कि 100 बेड अस्पताल की अधिसूचना पहुंच गई है और 3 डॉक्टर्स की नियुक्ति भी हुई है. अभी 11 डॉक्टर्स की और नियुक्ति होगा, जिसके बाद यहां लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details