हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़े प्रदेशों में क्षेत्रीय दलों के रहम पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस, हमने जीता जनता का विश्वास- हिमाचल BJP प्रभारी - अमित शाह

हिमाचल BJP प्रभारी तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और भाजपा ने बीते सालों में जनता का विश्वास जीता है.

चंबा में पत्रकारों से बातचीत करते तीरथ सिंह रावत

By

Published : May 9, 2019, 6:05 PM IST

चंबाः जिला मुख्यालय चंबा में 12 मई को होने वाली भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली की तैयारियों का जायजा लेने हिमाचल भाजपा के प्रभारी तीरथ सिंह रावत चंबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और भाजपा ने बीते सालों में जनता का विश्वास जीता है.

चंबा में पत्रकारों से बातचीत करते तीरथ सिंह रावत


तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बड़े प्रदेशों में क्षेत्रीय दलों के रहमोकरम पर आश्रित होकर चुनाव लड़ना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि विपरीत इसके भाजपा देश के लोगों को विश्वास जीत कर दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है.


तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीते पांच सालों में मोदी सरकार ने बेहतरीन काम कर लोगों का दिल जीतने के साथ राजनीति को एक नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच व जनकल्याणकारी नीतियों का लोहा पूरे विश्व ने माना है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन चार सौ से अधिक सीटें लेकर दोबारा से केंद्र की सत्ता संभालेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details