हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा : 910 ग्राम चरस के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार - chamba crime news

प्रदेश में कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन लगाया गया है. इसके बावजूद भी चरस तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को चंबा-तीसा मार्ग पर महिला समेत तीन लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

drugs caught on Chamba Tissa road
चंबा में चरस के मामले

By

Published : Apr 25, 2020, 11:41 PM IST

चंबा: जिला में चंबा-तीसा मार्ग पर बालू बाजार के पास तीन लोगों को चरस के साथ दबोचा गया है. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान 910 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है.

आरोपियों की पहचान यासीन शिमरा गांव, मोहम्मद हुसैन निवासी गनेड़ के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 25,29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य मादक निवारण इकाई कांगड़ा की टीम एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में शहर के पास बालू बाजार में गश्त पर थी. इसी दौरान एक गाड़ी तीसा से चंबा की तरफ आई. कर्फ्यू के चलते गाड़ी को रोका गया. तलाशी के दौरान गाड़ी से 910 ग्राम चरस बरामद की गई.

910 ग्राम चरस के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बालू बाजार में एक गाड़ी के से चरस बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस आगामी जांच कर रही है.

गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते जिला में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बावजूद जिला में चरस तस्करी हो रही है. वहीं, पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:चंबा में कृषि सबंधी कार्यों के लिए पास लेना अनिवार्य, प्रशासन ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details