चंबा: देश में चल रहे त्योहारों के सीजन में इंडियन ऑयल ग्राहकों की सुविधा के लिए एक बार फिर नई पहल के साथ आया है. इंडियन ऑयल ने देशभर में इंडेन एलपीजी रिफिलिंग बुकिंग के लिए एक कॉमन नंबर शुरू किया है. पूरे देश में अब इंडेन एलपीजी रिफिल के लिए एक कॉमन बुकिंग नंबर 77189 55555 शुरू किया है. इस नंबर पर ग्राहक सातों दिन 24 घंटे बुकिंग करवा सकेंगे. यह जानकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन धर्मशाला के सहायक प्रबंधक अमित टंडन ने दी है.
इस तारीख से बदल जाएगा आपकी LPG बुकिंग का नंबर, साथ में होंगे ये बदलाव - इंडेन एलपीजी रिफिल न्यूज
इंडियन ऑयल ने देशभर में इंडेन एलपीजी रिफिलिंग बुकिंग के लिए एक कॉमन नंबर शुरू किया है. पूरे देश में अब इंडेन एलपीजी रिफिल के लिए एक कॉमन बुकिंग नंबर 77189 55555 शुरू किया गया है.
एडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि अब इंडियन गैस बुकिंग के लिए केवल एक नंबर होगा. उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. शिवम प्रताप ने कहा कि कॉमन बुकिंग नंबर 77189 55555 शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को अन्य नंबर बंद हो जाएंगे.
बता दें कि इंडियन ऑयल द्वारा पूरे भारत में एसएमएस और आईवीआरएस के माध्यम से एलपीजी रिफिलिंग बुकिंग के लिए जारी यह कॉमन नंबर ग्राहकों की सुविधा को बढ़ावा देने और इंडेन एलपीजी रिफिलिंग बुकिंग को सरल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. एडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में इंडेन एलपीजी रिफिलिंग बुकिंग के लिए विभिन्न टेलीकॉम सर्किल के लिए जारी अन्य फोन नंबरों को 31 अक्तूबर आधी रात बंद कर दिया जाएगा और नए सिरे से जारी नंबर ही अब कॉमन नंबर होगा.