हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज चंबा में कोरोना संक्रमित महिला का सफल प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ - हिमाचल प्रदेश न्यूज

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के चिकित्सकों ने संक्रमित गर्भवती महिला का सफल प्रसव करवाया है. पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में सिजेरियन प्रसव का यह पहला मामला है. कोरोना के बीच खुद की परवाह किए बिना चिकित्सकों की ओर से किए इस कार्य की खूब सराहना की जा रही है.

Medical College Chamba, मेडिकल कॉलेज चंबा
फोटो.

By

Published : May 2, 2021, 3:18 PM IST

चंबा:कोरोना महामारी के बीच पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के चिकित्सकों ने संक्रमित गर्भवती महिला का सफल प्रसव करवाया है. महिला को पुत्र की प्राप्ति हुई है. वहीं, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्रसव के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज चंबा में बनाए समर्पित कोविड हेल्थ सेंटर में रखा गया है. महिला को जिस डीसीएचसी में रखा है, वहां पर कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है. स्टाफ की ओर से महिला को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

उपमंडल सलूणी के बांगल से संबंध रखने वाली महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन शुक्रवार शाम नागरिक स्वास्थ्य केंद्र किहार ले आए. जहां पर चिकित्सकों ने महिला की हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया. चंबा पहुंचने पर चिकित्सकों ने प्रसव से पहले महिला की कोरोना जांच की. जांच में महिला संक्रमित पाई गई. ऐसे में चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.

शनिवार सुबह करीब आठ बजकर 22 मिनट पर सफल प्रसव करवाया गया. कोरोना काल में इस चुनौतीपूर्ण कार्य को गायनी विशेषज्ञ डॉ. विवेक, एनेस्थीसिया एचओडी डॉ. परवेज तनेजा, डॉ. नितिन, स्टाफ नर्स प्रतिभा व समृति के अलावा ओटीए कमल कांत, सुनीत सिंह, रमेश ठाकुर, किरण के अलावा पीएन विनोद ने पूरा किया है.

चंबा मेडिकल कॉलेज में सिजेरियन प्रसव का पहला मामला

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में सिजेरियन प्रसव का यह पहला मामला है. कोरोना के बीच खुद की परवाह किए बिना चिकित्सकों की ओर से किए इस कार्य की खूब सराहना की जा रही है. ऐसे समय में चिकित्सकों ने बहादुरी का परिचय देकर मिसाल पेश की है. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि चिकित्सकों सहित प्रसव के दौरान मौजूद अन्य टीम ने भी काफी सराहनीय कार्य किया है इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच राहत! यूआईआईटी छात्रों की शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details