चंबा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में बाद देशभर में आक्रोश की लहर है. शनिवार को डलहौजी में व्यापारी वर्ग ने दुकानों को बंद कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पूरे शहर की परिक्रमा कर रोष रैली निकाली.
बता दें कि शहर के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा कर विरोध दर्ज कराते हुए रोष रैली में सभी शामिल हुए. सभी ने एक सुर में शहीदों की शहादत का बदला लेने की बात कही. रोष रैली में शामिल लोगों ने डलहौजी के गांधी चौक से शुरू होकर लगभग सारे शहर की परिक्रमा कर रोष जाहिर किया. रैली का समापन गांधी चौक में पाकिस्तान का पुतला जला कर किया गया.
पुलवामा आतंकी हमले का विरोध करते दुकानदार. इस मौके पर व्यापार मंडल डलहौजी द्वारा एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें केंद्र सरकार से इस हमले का बदला लेने की मांग की गई.
डलहौजी के व्यापारियों का कहना है कि जो पुलवामा में अर्धसैनिक बलों पर हुए हमले की वे कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान का नामो निशान मिटा दे और पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से ही बाहर निकाल दिया जाए.
पुलवामा आतंकी हमले का विरोध करते दुकानदार. बता दें कि 14 फरवरी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ. इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए और दर्जनों घायल हुए हैं.