हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किहार में चल रही थी 'हुकुम' और वजीर की चाल, पुलिस के सिपाहियों ने 7 को किया गिरफ्तार - जुआ खेलते रंगे हाथों दबोचा

चंबा के किहार में पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी के दौरान सात लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया है

gamblers caught in kihar chamba

By

Published : Nov 4, 2019, 8:07 AM IST

चंबा: जिला चंबा के किहार में पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी के दौरान सात लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है. जुआरियों के पास से दांव पर लगी 19 हजार 800 रुपए की नकदी के अलावा ताश के पत्ते भी बरामद किए . पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया है. आरोपियों की पहचान सुरेंद्र, जावेद अख्तर, नामा, शरू शेख, रफीक, शमीर खान और गुलाम नबी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार किहार पुलिस थाना की एक टीम इलाके की गश्त पर थी. इसी दौरान पुलिस को शक्रियाना गांव में एक मकान में जुआ खेले जाने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मकान पर दबिश दी और सात लोगों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा.

उधर, एसपी चंबा डॉ. मोनिका भुटुंगरू ने शक्रियाना गांव में एक मकान पर छापेमारी के दौरान सात लोगों के जुआ खेलते पकडे़ जाने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: पठानकोट से सनवाल जा रही बस नाली में धंसी, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details