हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में कुल्हाड़ी से हमला मामले में दूसरी महिला की मौत, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

चंबा में 6 लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला मामले में शुक्रवार को दूसरी महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में ला रही है.

chamba crime news.
चंबा में कुल्हाड़ी से हमला मामले में दूसरी महिला की मौत

By

Published : Dec 25, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 7:19 PM IST

चंबा: जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले सानूह पंचायत के कैंथली गांव में एक युवक द्वारा 6 लोगों पर हमला. फरार युवक पुलिस ने धर दबोचा, वही इस हमले में घायल हुई दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया.

कुल्हाड़ी से हमले में 6 लोग घायल

कुल्हाड़ी द्वारा हमले के दौरान 6 लोग घायल हुए थे इनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थी 2 महिलाओं को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां से एक महिला की हालत काफी गंभीर थी उसे पीजीआई रेफर किया गया था, जबकि एक महिला टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थी, उसने वहीं पर दम तोड़ दिया. उसके बाद पीजीआई रेफर की गई महिला को पीजीआई से घर भेज दिया गया जिसने आज दम तोड़ दिया.

बुधवार को आरोपी ने किया था हमला

गौर है कि ग्राम पंचायत सनूंह के गांव कैंथली निवासी 30 वर्षीय पान चंद, पुत्र चतरो ने बुधवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया. खुद को बचाने के लिए चतरो राम घर से निकल कर गांव की तरफ भागा. इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए आई गीता पत्नी रमेश, रितू पत्नी दुनी चंद, ओम प्रकाश पुत्र धर्म चंद, विपन पुत्र धर्मचंद और कमला पत्नी लोकी नंद को भी आरोपी ने कुल्हाड़ी के वार से लहुलुहान कर दिया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जैसे-तैसे व्यक्ति से कुल्हाड़ी छिनी और पुलिस को सूचित किया.

मानसिक रूप से बीमार परेशान आरोपी

बता दे कि आरोपी मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. हमला करने वाला आरोपी अक्सर नशे में रहता था. यह आरोपी आए दिनों घर से भाग जाता था और 10 दिन घर से बाहर रहता था जिसके बाद खुद ही वापस घर आ जाता था.

एसडीएम किरण बढ़ाना ने दिए जांच के आदेश

एसडीएम किरण बढ़ाना का कहना है कि जितने भी नशेड़ी और मानसिक रूप से बीमार लोग हैं उन सभी को उठाने के आदेश दिए गए हैं ताकि कोई भी इस तरह के लोग समाज को नुकसान न पहुंचा सके और अप्रिय घटना को अंजाम न दिया जा सके.

क्या कहते हैं चंबा के एसपी अरुल कुमार

वहीं, दूसरी ओर चंबा के एसपी अरुल कुमार का कहना है कि इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिसे आज कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे रिमांड में ले लिया है. पुलिस इस मामले में तथ्य जुटाने का प्रयास करेगी और जल्द ही इस पूरे मामले से पर्दा उठेगा.

ये भी पढ़ें:महिला के जरिए घर पर बुलाकर फंसाए कई सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, कई जिलों से जुड़े तार

Last Updated : Dec 25, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details