हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जय शिव शंकर के जयकारों के बीच पहाड़ी से गिर रहे पत्थर और कंकर, कैसे भोले बाबा के दर पहुंचे मणिमहेश यात्री! - पहाड़ी दरकने से यातायात ठप्प

चंबा में भूस्खलन के कारण बार-बार सड़क पर यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है. एनएच प्रबंधनस सड़क को खोलने की पूरी कोशिश कर रहा है.

पहाड़ी से गिर रहे पत्थर

By

Published : Aug 28, 2019, 7:50 PM IST

चंबा: मणिमहेश यात्रियों को भोले नाथ के दर्शनों करने के लिए कड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. बुधवार शाम को एनएच पर लूणा के पास पहाड़ी दरकने से यातायात ठप्प पड़ गया है. सूचना मिलते ही सड़क को बहाल करने के लिए एनएच प्रबंधन मशीनरी के साथ मौके पर पहुंच गया है.


बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी भरमौर एनएच खड़ामुख के पास डंगा गिरने के कारण बडे़ वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था, लेकिन एनएच प्रबंधन रात से ही सड़क की बहाली में जुटा था. एनएच ने कड़ी मेहनत के बाद बुधवार सुबह सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया, लेकिन बुधवार शाम के समय एक बार फिर से लूणा में पहाड़ी दरकने के कारण चट्टानें और मलबा सड़क पर गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.


एनएच के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखडी का कहना है कि लूणा के पास बंद हुई सड़क को खोलने के लिए काम शुरू कर दिया है. जल्द ही सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details