चंबा: लाहौल-स्पीति से मणिमहेश यात्रा पर निकला श्रद्धालुओं के 22 सदस्यीय दल को नाले में फंसने के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. ग्लेशियर पिघलने से अचानक डुल्ली नाले का जलस्तर बढ़ गया. इससे 22 श्रद्धालु नाले में फंस गए. गनीमत रही कि मणिमहेश एडवेंचर एजेंसी की टीम ने इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
बता दें कि प्रशासनिक तौर पर मणिमहेश यात्रा शुरू होने से पहले ही यात्रियों की हलचल शुरू हो गई है. हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से मणिमहेश यात्रा पर जा रहे हैं. लाहौल-स्पीति जिला के शिव भक्त भी हर साल की तरह मणिमहेश के लिए कुगति जोत से होकर निकल रहे हैं.
ऐसे में बर्फीले दर्रे और तेज बहाव वाले हिमनद को पार कर लाहौल-स्पीति के श्रद्धालु करीब 90 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हैं. तीन दिन पहले 22 सदस्यीय दल मणिमहेश यात्रा पर निकला था. यह दल कुगति दर्रे को पार कर जब नीचे डुग्गी नाला नामक स्थान पर पहुंचा तो उफनते नाले में ये लोग फंस गए.