चंबा:हिमाचल में बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई थी. चंबा जिला में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते किसानों ने राहत की सांस ली है.
कई इलाकों में किसान मटर और आलू की फसल की बिजाई करने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए बारिश होना बेहद जरूरी है. किसानों का कहना है कि जितनी अधिक बारिश होगी उतनी जमीन में नमी होगी और फसलों की बिजाई उतनी बेहतर होगी.
पहाड़ी इलाकों में इन दिनों किसान मक्की, मटर और आलू की बिजाई करते हैं. इसके साथ-साथ कई इलाकों में अदरक की भी खेती की जाती है, हालांकि बारिश होते ही ठंड में भी इजाफा हुआ है. साथ ही तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
बता दें कि चंबा जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात भी देखने को मिल रहा है. किसानों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बारिश का होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इन दिनों मक्की, आलू और मटर की फसल के लिए बिजाई होनी है, ऐसे में जितनी अधिक बारिश होगी उतना फसलों के लिए बेहतर होगा.