चंबा: कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश अपना अहम योगदान दे रहा है. संकट की इस घड़ी में कोई भूखे पेट ना सोए इसको लेकर जिला प्रशासन सहित उपमंडल प्रशासन भी लोगों को राहत पहुंचा रही है. डलहौजी प्रशासन ने लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम राशन और दवाइयां उपलब्ध करवाई है. प्रशासन की ओर से गठित टीमों के माध्यम से दूरदराज के इलाकों में दवाइयां पहुंचाई जा रही है.
डलहौजी प्रशासन कई समाजिक संस्थाओं और लोगों के सहयोग से कार्य कर रहा है. कई इलाके ऐसे हैं जहां पहुंचना बहुत मुश्किल है. ऐसे जगहों पर भी प्रशासन ने लोगों को खाने के साथ-साथ दवा पहुंचाई ताकि किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.