हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू ढील के दौरान चंबा में कारोबार ढीला, वन-वे सिस्टम से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान - चंबा समाचार

जिला चंबा में कर्फ्यू ढील के दौरान बाजारों में वन-वे व्यवस्था लागू की गई है. वन-वे व्यवस्था के बीच विभिन्न संपर्क मार्ग बंद कर देने से लोगों को खरीददारी के लिए चिलचिलाती धूप में कई किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्राहक खरीददारी से बच रहे हैं और महज पांच घंटे में आमदनी जुटाने की आस में बैठे दुकानदार ग्राहकों की राह देखते रहते हैं.

One-way system in markets
वन-वे सिस्टम से दुकानदार और ग्राहक परेशान.

By

Published : May 12, 2020, 8:27 AM IST

चंबा: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच पांच घंटे की ढील के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए प्रशासन व पुलिस व्यवस्था लोगों का कड़ा इम्तिहान ले रही है. चंबा शहर में पैदल आवाजाही के लिए वन-वे व्यवस्था के बीच विभिन्न संपर्क मार्ग बंद कर देने से लोगों को खरीददारी के लिए चिलचिलाती धूप में एक से डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्राहक दुकानों में आने से बच रहे हैं.

हालात यह है कि ओल्ड बस अड्डे की ओर से आने लोगों को वाया कैफे रोड पहुंचकर सब्जी सहित अन्य खरीददारी करनी पड़ रही है. बाजार में पैदल आवाजाही का लंबा सफर होने के चलते अब लोग खरीददारी को आने से कतराने लगे हैं, जिस कारण शहर का कारोबार गति नहीं पकड़ पा रहा है. लॉकडाउन के बीच पांच घंटे की छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए शहर में पैदल आवाजाही के लिए वन-वे व्यवस्था लागू है. शहर के उपरी हिस्से से सब्जी व मिठाई आदि खरीदने आने वाले लोगों को वाया ओल्ड सब्जी मंडी से होकर कैफे मार्ग से गुजर कर चौगान नंबर दो में सजी अस्थाई सब्जी मंडी पहुंचना पड़ रहा है.

चिलचिलाती धूप में लंबा सफर लोगों व दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गया है. इसके साथ ही बाजार पहुंचने वाले शार्ट कट रास्तों पर भी पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है. चिलचिलाती धूप में लंबे सफर के चलते हालात यह है कि लोग बाजार में खरीददारी करने आने से अब गुरेज करने लगे हैं. सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने के बाद भी बाजार में कोई खास रौनक देखने को नहीं मिली.

शहर के कुछ दुकानदारों ने बताया कि पैदल आवाजाही का लंबा सफर होने के चलते ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं. गर्मी में भार उठाने से बचने के लिए लोग सब्जी व राशन की दुकानों तक ही आ जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्राहक न होने से कामकाज कोई खास नहीं चल पा रहा है. उन्होंने प्रशासन से पांच घंटे की ढील के दौरान आवाजाही के लिए संपर्क मार्गों के जरिए लोगों को आने-जाने और बाजार तक गाड़ियों को आने की इजाजत देने का आग्रह किया है. जिससे वह आसानी से दुकानों पर आकर खरीददारी कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details