चंबा: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच पांच घंटे की ढील के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए प्रशासन व पुलिस व्यवस्था लोगों का कड़ा इम्तिहान ले रही है. चंबा शहर में पैदल आवाजाही के लिए वन-वे व्यवस्था के बीच विभिन्न संपर्क मार्ग बंद कर देने से लोगों को खरीददारी के लिए चिलचिलाती धूप में एक से डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्राहक दुकानों में आने से बच रहे हैं.
हालात यह है कि ओल्ड बस अड्डे की ओर से आने लोगों को वाया कैफे रोड पहुंचकर सब्जी सहित अन्य खरीददारी करनी पड़ रही है. बाजार में पैदल आवाजाही का लंबा सफर होने के चलते अब लोग खरीददारी को आने से कतराने लगे हैं, जिस कारण शहर का कारोबार गति नहीं पकड़ पा रहा है. लॉकडाउन के बीच पांच घंटे की छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए शहर में पैदल आवाजाही के लिए वन-वे व्यवस्था लागू है. शहर के उपरी हिस्से से सब्जी व मिठाई आदि खरीदने आने वाले लोगों को वाया ओल्ड सब्जी मंडी से होकर कैफे मार्ग से गुजर कर चौगान नंबर दो में सजी अस्थाई सब्जी मंडी पहुंचना पड़ रहा है.