हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में 88 पीठासीन और 264 मतदान अधिकारियों ने किया मतदान प्रक्रिया का अभ्यास - chamba news

भरमौर विकास खंड में दूसरे चरण के पूर्वाभ्यास में 88 पोलिंग स्टेशन के 88 पीठासीन और 264 मतदान अधिकारियों समेत 30 रिजर्व पोलिंग पार्टियों को निर्भीक, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान प्रक्रिया को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई. भरमौर उप-मंडल की 31 ग्राम पंचायतों के लिए दो चरणों में मतदान करवाए जाएंगे. पहले चरण में 17 जनवरी को और दूसरे चरण में 19 जनवरी को मतदान प्रक्रिया करवाई जाएगी.

presiding and polling officers practiced voting process in Bharmour
भरमौर में 88 पीठासीन और 264 मतदान अधिकारियों ने किया मतदान प्रक्रिया का अभ्यास

By

Published : Jan 7, 2021, 8:41 PM IST

चंबाःभरमौर विकास खंड में पंचायती राज चुनाव में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का अभ्यास भरमौर स्थित हैलीपैड ग्राउंड में करवाई गई. दूसरे चरण के पूर्वाभ्यास में 88 पोलिंग स्टेशन के 88 पीठासीन और 264 मतदान अधिकारियों समेत 30 रिजर्व पोलिंग पार्टियों को निर्भीक, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान प्रक्रिया को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई.

मतदान केंद्र की गोपनीयता बरकरार रखें अधिकारी

इस दौरान विशेष रुप से उपस्थित एडीएम पीपी सिंह ने कहा कि पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी टीम वर्क के साथ मतदान प्रक्रिया को अंजाम देना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र को स्थापित करने के बाद केंद्र की गोपनीयता को भी बरकरार रखें.

वीडियो


रिजर्व में रहेंगी 30 पोलिंग पार्टियां

पंचायत रिटर्निंग अधिकारी और अनिल गुराडा ने कहा कि 15 जनवरी को अंतिम चरण के अभ्यास के बाद पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. इसका अलावा 30 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रहेंगी. चुनाव के दौरान दूर-दराज की 7 ग्राम पंचायतों के 12 मतदान केंद्रों में नेटवर्क को मजबूती के लिए पुलिस विभाग की वायरलेस नेटवर्क की व्यवस्था की गई है.

कोरोना संक्रमित मतदाता भी करेंगे मतदान

सभी मतदान पार्टियों को मतदान केंद्र आवंटित कर दिए गए हैं. कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए जारी गाइडलाइन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सामान्य निर्वाचन के बाद संक्रमित मतदाता मतदान करेंगे. अभ्यास के दौरान पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों की निर्वाचन से संबंधित शंकाओं का भी समाधान किया गया. अभ्यास के दौरान 12 सेक्टर ऑफिसर और चार रिजर्व सेक्टर अधिकारी भी मौजूद रहे.

दो चरणों में होगा मतदान

अभ्यास के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर मनीष सोनी ने कहा कि भरमौर उप-मंडल की 31 ग्राम पंचायतों के लिए दो चरणों में मतदान करवाए जाएंगे. पहले चरण में 17 जनवरी को और दूसरे चरण में 19 जनवरी को मतदान प्रक्रिया करवाई जाएगी.

17 जनवरी को प्रथम चरण

विकास खंड भरमौर की 31 पंचायतों में से प्रथम चरण 17 जनवरी को ग्राम पंचायत कुगती, चौबिया, खणी, तुंदाह, पूलन, सिंयूर, बड़ग्रां, सांह, बजोल, कुवारसी, ग्रोंडा, न्याग्रां, दुर्गेठी, रणुकोठी, सैहली और होली में मतदान होगा.

19 जनवरी को द्वितीय चरण

द्वितीय चरण में 19 जनवरी को ग्राम पंचायत प्रंघाला, हड़सर, संचूई गरोला, भरमौर, चन्हौता, घरेड़, कुठेड, दियोल लामू कुलेठ , ग्रीमा , जगत, औरा और उलांसा में मतदान करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःसोलन में पंचायत चुनावों को लेकर हुई रिहर्सल शुरू, तीन चरणों में होंगे चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details