हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू में ढील के समय चंबा प्रशासन की तैयारी, दुकानों के बाहर सर्कल में खड़े होंगे लोग - चंबा में लॉकडाउन

चंबा में आवश्यक खरीददारी के दौरान लोगों में निश्चित दूरी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने दुकानों के बाहर सड़क पर गोले बनाकर संक्रमण को रोकने का सराहनीय कदम उठाया है.

Preparation of Chamba administration during curfew relaxation
कर्फ्यू में ढील के समय चंबा प्रशासन की तैयारी

By

Published : Mar 26, 2020, 12:20 PM IST

चंबा: जिला में आम जनता को आवश्यक खरीददारी के लिए गुरुवार को कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कुछ जरुरी कदम उठाए हैं. स्थानीय प्रशासन दुकानों के बाहर सड़क पर गोले बनाकर लोगों में दूरी बनाने के लिए प्रयास कर रहा है.

लोक निर्माण विभाग चंबा के सहायक अभियंता चंद्रमोहन की अगुवाई में विभाग के कर्मचारियो ने शहर में मौजूद करयाना दुकानों के बाहर सर्कल तैयार किए हैं. जिससे दुकानों के बाहर खरीदारी करने वाले लोगों में एक निर्धारित दूरी रखी जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

लोक निर्माण विभाग चंबा के सहायक अभियंता चंद्रमोहन ने बताया कि भीड़ एकत्रित होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिसको ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस से अनजान गद्दी समुदाय के लोग, प्रशासन से पहाड़ों पर जाने की मांगी इजाजत

ABOUT THE AUTHOR

...view details