हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में सभी 628 पोलिंग स्टेशनों पर पहुंची टीमें, पांगी में बर्फबारी के बीच नहीं रुके कदम - voting in himachal

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है. चंबा जिले में 628 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं. इन सभी पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर के कुछ एरिया में बर्फबारी के चलते पोलिंग पार्टियों को पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Chamba
Chamba

By

Published : Nov 11, 2022, 7:30 PM IST

चंबा:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंबा जिले में 628 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं. इन सभी पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर के कुछ एरिया में बर्फबारी के चलते पोलिंग पार्टियों को पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. खासकर जनजातीय क्षेत्र पांगी में जान जोखिम में डालकर पोलिंग स्टेशन तक पोलिंग पार्टियों को पहुंचना पड़ा.

जनजातीय क्षेत्र पांगी में बर्फबारी के बीच 28 किलोमीटर तक पोलिंग पार्टियों को पैदल चलना पड़ा. भरमौर विधानसभा क्षेत्र के ऊंचाई वाले एरिया में भी बर्फबारी के चलते पोलिंग पार्टियों को पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत झेलनी पड़ी. वहीं, दूसरी ओर जिला चंबा निर्वाचन अधिकारी ओर उपायुक्त दूनी चंद राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल जिला के सभी पोलिंग स्टेशन में सभी पार्टियां पहुंच चुकी हैं.

उपायुक्त दूनी चंद राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 628 पोलिंग स्टेशन हैं, जिसमें 3000 से ज्यादा पोलिंग पर्सनल हैं. जिनमे सिक्योरिटी पर्सनल भी है. जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी में कल गुरुवार को बर्फवारी से होने से पोलिंग पार्टियों को थोड़ी दिक्कत जरूर हुई थी लेकिन पार्टियां पोलिंग बूथ पर पहुँच चुकी है. 317 पोलिंग स्टेशन में वेब कास्टिंग भी की जाएगी ताकि पोलिंग बूथ पर निगरानी रखी जा सके.

ये भी पढ़ें-ऐसा हौसला और कहां..जान जोखिम में डालकर बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी, बर्फ के ढेर भी नहीं रोक सके कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details